Indian News : भारत के 74 वे संविधान संविधान दिवस के अवसर पर फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, आरव एजुकेशनल एंड एंप्लॉयमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, सुपेलादुर्ग-जिला . भिलाई, छत्तीसगढ़ के द्वारा भिलाई आर्य समाज विद्यालय सेक्टर-6, के प्रांगण में छात्रों को अग्निशमन एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश को लेकर आज एक रोमांचक अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया |

उक्त आशय की जानकारी फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट रामनगर के स्टेट कोऑर्डिनेटर एडमिनिस्ट्रेशन मनोज ठाकरे एवं निर्देशक प्रबंधक रवि सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था विगत 14 साल से जनमानस में अग्निशमन और आपदा प्रबंधन को लेकर समयसमय पर स्कूल – कॉलेज स्तर पर प्रशिक्षण का कार्य एवं मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया जाता है

इस अवसर पर जो मॉक ड्रिल कराई गई उसमें बच्चों में एक रोमांच की लहर देखी गई और बड़े उत्साह के साथ उन्होंने देखा कि अचानक फायर ब्रिगेड की गाड़ी सारेन बजाते हुए मैदान की ओर आ रही है और कहीं एक स्थान पर आग लगी है और फायर ब्रिगेड गाड़ी में जो अंदर में बैठे कर्मी है उन्होंने आकर अचानक आग पर काबू पाया विशेष प्रकार के उपकरण रखें हुए थे हेलमेट बंद थें |




इस प्रदर्शन को देखकर काफी छात्र में एक कौतुहल विषय बन इस अवसर पर एफएसडी एमआई महाविद्यालय के प्रशिक्षक एस एल धनकर द्वारा अग्निशमन एवं टी के विश्वास जी द्वारा आपदा प्रबंधन के अनेक प्रयोग भौतिक रूप से करके दिखाएं जिसमें वाटर टाइप इंसुलेटर होम टाइप एवं CO2 टाइप के साथसाथ डीसीपी केमिकल रसायन द्वारा किस प्रकार को आग से निजात पाई जाती है विशेष रूप से एलपीजी गैस सिलेंडर को घर में किस प्रकार आग लगने पर सुरक्षित किया जा सकता है उस बारे में भी विशेष रूप से आग पर काबू पाने की प्रक्रिया को एक गीली चादर से लपेट कर किस प्रकार से वह आपको आग पर काबू पाने के प्रयोग दिखाया गया इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों क्रमबद्ध होकर इसका प्रशिक्षण लिया |

इस अवसर पर पूर्व सभी छात्र छात्राओं को शाला के सभागार में अग्निशमन एवं सुरक्षा की बचाव . एल. के संबंधी बारीकी से एसधनकर और पन कुमार विश्वास जी के द्वारा जानकारी दी गई | आयोजन का संचालन भारत स्काउट गाइड की पूर्व आयुक्त सुश्री नीता चौरसिया जी ने किया एवं इस अवसर पर आभार शाला की प्राचार्य शीलाफंड मैडम ने द्वारा किया गया, इस आयोजन की सराहना करते हुए शाला के प्रबंधन के अध्यक्ष अवनी भूषण जी ने करते हुए कहा कि फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा शाला में जाकर किस प्रकार बच्चों को अग्नि के प्रति सुरक्षा की जानकारी जागरूकता के आयोजन को नियमित रूप से करने से हम सब में एक आपदा प्रबंधन एवं अग्नि से किस प्रकार से हमऔर हमारे आसपास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं यह कार्य बहुत ही सराहनीय है |

इस अवसर पर शाला प्रबंधन के अध्यक्ष अवनी भूषण पुरग शाला प्राचार्य शीला फंड मनोज ठाकरे रवि सोनी एस, एल धनकर अंकित शर्मा अंजू ठाकुर उप प्राचार्य – साथ शाला के शिक्षिकाएं व छात्र – तपस विश्वास पी मोहन प्रियंका साहू के साथ साथ फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट स्कूल रामनगर के -छात्राएं के साथ लगभग 21 कैडेट्स छात्र प्रशिक्षक उपस्थित थे |

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page