Indian News : भारत जोड़ो यात्रा ( bharat jodo yatra) के दूसरे दिन की शुरुआत हो गई है। पार्टी सांसद राहुल गांधी ( rahul gandhi), वरिष्ठ नेता और सांसद पी. चिदंबरम, छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM bhupesh baghel) अन्य पदाधिकारी कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम के लिए पदयात्रा शुरु कर दी है।
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक 3750 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस यात्रा में करीब पांच महीने या 150 दिन लगेंगे। कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए बड़ी तैयारी की है। भारत जोड़ो यात्रा ( bharat jodo yatra) में शामिल होने वाले नेताओं को हिदायत दी गई है कि यात्रा के दौरान कोई भी होटल में न ठहरें। यात्रियों को ठहरने के लिए कांग्रेस पार्टी ने विशेष तरह की व्यवस्था की है।