Indian News : संबलपुर | देश में इन दिनों शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इसी के साथ शादी और दूल्हा-दुल्हन से संबंधित खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी बीच अब ओडिशा के बीच बालांगीर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन शादी के कुछ ही घंटों पहले घर से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ घर से भागी है। घंटों की तफ्तीश के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 27 फरवरी की रात बलांगीर जिला के पुईंतला थाना अंतर्गत बूढ़ीसिंढोल गांव की माधवी का विवाह पटुआपाली गांव के धीरेंद्र के साथ होना था। इसके लिए वर और वधू पक्ष की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई थी। बारातियों के भोज के लिए भावी वधू माधवी के पिता ने तीन बकरों का मांस समेत अन्य कई व्यंजनों की व्यवस्था की थी। बेटी माधवी को ससुराल विदा करते समय उसके जरुरतों के सामानों को उपहार में देने के लिए जमा कर रखे थे, लेकिन नियति को शायद कुछ और खेल दिखाना था |

शौच का बहाना लगाकर वधू फरार

बताया गया है कि सोमवार की सुबह भावी वधू माधवी अपनी मां से शौच जाने का बहाना बनाकर अपने घर के पिछवाड़े से निकली और खेत के रास्ते भागते हुए अपने प्रेमी के पास पहुंची और फिर दोनों कहीं फरार हो गए। विवाह से कुछ घंटे पहले बेटी के भाग जाने को लेकर कोहराम मच गया। बेटी की ऐसी करतूत के बाद उसके पिता ने भावी वर धीरेंद्र के परिवार को इस बारे में सूचित करते हुए बारात लेकर नहीं आने की बात कहने समेत विवाह तोड़ दिया।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page