Indian News : भुवनेश्वर : Man married 14 women पिछले 48 सालों में देश के सात राज्यों की 14 महिलाओं से कथित रूप से शादी करने वाले 60 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोप है कि ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के पाटकुरा थानाक्षेत्रा के एक गांव के निवासी इस व्यक्ति ने कथित पत्नियों को छोड़कर भागने से पहले इन महिलाओं से पैसे लिये। हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ने आरोपों से इनकार किया है।

Man married 14 women भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दास ने बताया कि आरोपी ने 1982 में पहली शादी की थी और 2002 में दूसरी शादी तथा उसे इन दोनों शादियों से पांच बच्चे हुए। दास ने बताया कि 2002 से 2020 तक उसने वैवाहिक वेबसाइटों के माध्यम से अन्य महिलाओं से दोस्ती की तथा पहली पत्नियों को बिना बताये इन महिलाओं से शादी की।

पुलिस के अनुसार वह आखिरी पत्नी के साथ ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रह रहा था जो दिल्ली में एक विद्यालय में अध्यापिका है। पुलिस का कहना है कि इस महिला को पिछली शादियों का पता चल गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने तब उसे किराये के मकान से गिरफ्तार किया । पुलिस उपायुक्त के अनुसार आरोपी अधेड़ उम्र की एकल महिलाओं खासकर तलाकशुदा को अपना शिकार बनाता था जो वैवाहिक वेबसाइटों पर साथी ढूढती थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी उसे छोड़ने से पहले उसके पैसे ले लेता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किये।

You cannot copy content of this page