Indian News : नई दिल्ली | आज का आधुनिक युग सोशल मीडिया का है, लोग इस दौर में बिना सोशल मीडिया के रह नहीं पा रहे हैं। लोग सुबह उठने से रात में सोने तक सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं। लेकिन दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। कई तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हालांकि कुछ लोग मशहूर होने के लिए भी अजीबोगरीब हरकतें कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, जो उन्हें रातों रात स्टार बना देता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो भ्रामक मैसेज कर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। ऐसा ही एक #YouTube चैनल का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की “एक परिवार एक नौकरी योजना” के तहत हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। ये दावा एक यूट्यूब चैलन के द्वारा किया जा रहा है। वायरल दावे की भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck ने जांच की जिसके बाद ये पाया कि सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है, ये दावे फर्जी हैं।

You cannot copy content of this page