मनुष्य की जिंदगी के लिए समाज का अस्तित्व महत्वपूर्ण :- योगेश तिवारी
समाधान महाविद्यालय में आयोजित समर कैंप के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए किसान नेता
Indian News : बेमेतरा | समाधान महाविद्यालय बेमेतरा में एक माह का निशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें समाज के व्यक्ति की समाज के प्रति भूमिका व्याख्यान में किसान नेता योगेश तिवारी सम्मिलित हुए एवं महाविद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवन के उतार-चढ़ाव में कैसे अपने आप को सफल मुकाम तक कैसे पहुंचना है । यह उन्होंने संबोधित किया । इस अवसर पर किसान नेता ने महाविद्यालय प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज आज के इंसानों का नजरिया समाज को लेकर काफी हद तक बदल गया है ।
समाज का मतलब सिर्फ इतना ही जानते हैं कि उन्हें निश्चित क्षेत्र तक ही सीमित रहता रहना है । तो शायद इस बात को आप भूलते जा रहे हैं कि मनुष्य की जिंदगी के लिए समाज का अस्तित्व जितना अधिक महत्वपूर्ण है उतना ही समाज को भी मनुष्य की इंसानों की जरूरत है । जब इंसान का जन्म धरती पर होता है । तभी उसका संबंध समाज के साथ जुड़ जाता है, क्योंकि कोई भी इंसान अकेले ही अपनी जिंदगी व्यतीत नहीं कर सकता । दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है । हमको समाज की समाज को हमारी समाज में रहकर हम वह सब कुछ पा सकते हैं व सब कुछ कर सकते हैं । जो हमको जिंदगी जीने के लिए बहुत जरूरी है इसलिए हमको एक सामाजिक प्राणी होना चाहिए ।
समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाएं
महाविद्यालय के डायरेक्टर ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह परम कर्तव्य है कि समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाएं । हमें जो कुछ समाज से मिला है वह समाज को लौटाए । हम जो कुछ भी बनते हैं उसमें जितना योगदान हमारे परिश्रम का होता है उतना ही हमारे सामाजिक ढांचे का होता है । इसलिए समाज से हमें जो कुछ मिला है उसे लौटाना हम सबका दायित्व है ।
अवधेश पटेल , हामिद सर रायपुर, झा सर, राजपूत सर, दिनेश पटेल, एवं महाविद्यालय में निशुल्क समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चे उपस्थित थे ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153