Indian News : मोतिहारी | मोतिहारी में जहां एक तरफ बारिश होने से किसान के चेहरे खिल गए हैं । वहीं, दूसरी तरफ आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक किसान की खेत में ही मौत हो गई है । घटना पताही थाना क्षेत्र के बोकाने काला पंचायत के चामुंटोला गांव की है । किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । मृतक की पहचान चामुंटोला निवासी महादेव राय का बेटा अरविंद राय (40) के रूप में हुई है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है मृतक अरविंद राय अपने खेत पर मेडबंदी का काम कर रहा था । इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरा जिसकी चोट में वह आ गया । उनकी मौके पर मौत हो गई ।
इसके बाद कुछ लोगों ने देखा की एक किसान मृत अवस्था में पड़ा देखा। यह देखकर उन लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किसान को जिंदा समझ पताही के सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पताही के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जैसे ही किसान अरविंद की मौत की खबर उसके पत्नी मीना देवी अपने तीनों बच्चों को लगी। वैसे ही भागे-भागे पताही के सीएससी अस्पताल पहुंची। जहां पर उन्हें यह जानकारी हुई की उसकी पति की मौत हो गई है। इसके बाद वह अस्पताल परिसर में ही रोने लगी।
Read More>>>>Aaj Ka ank jyotish | Aaj का अंकज्योतिष 06/07/2024 | आज ये होगा आपका अंक ज्योति !
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153