Indian News : धरती पर कुदरत ने तमाम तरह के जीव-जंतुओं को बनाया है. इनमें से कुछ ऐसे जीव होते हैं, जो इंसानों के आसपास रहते हैं और हम उन्हें अच्छी तरह पहचानते हैं लेकिन कुछ जीव ऐसे भी हैं, जिन्हें हम नहीं जानते. इन जीवों की अपनी-अपनी विशेषता होती है, जिसके बारे में हम इंटरनेट या किताबों के ज़रिये जान पाते हैं. एक ऐसा ही बेहद सुंदर सा जीव समुद्र की गहराइयों में पाया जाता है, जो एक हैरान करने वाली खासियत रखता है.
हम बात कर रहे हैं लीफ शीप की, जिसे सी स्लग और सी बनी के नाम से भी जाना जाता है. लीफ शीप (Leaf Sheep) या फिर सी शीप ऐसा जीव है, जो समुद्र के शैवाल खाता है और पौधों की तरह फोटोसिंथेसिस यानि प्रकाश संश्लेषण के ज़रिये एनर्जी हासिल करता है. ये छोटा सा क्यूट जीव दिखने में किसी पेड़-पौधे के पत्तों जैसी संरचना लिए होता है.
वैज्ञानिक भाषा में सी स्लग को Costasiella kuroshimae कहा जाता है. ये 5 मिलीमीटर तक लंबे होते हैं और जापान, इंडोनेशिया और फिलीपींस में ज्यादा पाए जाते हैं. इस जीव को खाने में शैवाल बेहद पसंद होते हैं और इसका रंग भी शैवाल की तरह ही हरा होता है. इसकी आंखें बीड्स की तरह होती है और दो एंटीना सिर पर लगे होते हैं. जीव के बाकी शरीर पर किसी डेकोरेटिव आइटम की तरह बहुत सारी पत्तियों जैसी संरचना मौजूद होती है, जो इसे बाकी जीवों से अलग बनाती है. दूर से देखने में ये किसी रेगिस्तानी पौधे की तरह लगते हैं. इसका एक वीडियो ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से साझा किया गया है.
These are leaf sheep (Costasiella kuroshimae). they live in the sea grazing on algae
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) August 17, 2022
They supplement their diet retaining chloroplasts in algae and use them to photosynthesise light into energy, a process called kleptoplasty
📹Catrin Pichlerpic.twitter.com/jkaJrmW2lL
जैसा कि हमने आपको बताया कि ये एल्गी खाता है और इससे मिलने वाला क्लोरोप्लास्ट उनकी डायट का अहम हिस्सा होता है. दिलचस्प बात ये है कि दुनिया में यही एक अकेला जीव है, जो फोटोसिंथेसिस यानि प्रकाश संश्लेषण के ज़रिये ऊर्जा हासिल कर सकते हैं. इस प्रोसेस को क्लेप्टोप्लास्टी ( kleptoplasty) कहा जाता है. ये सुनने में अजीब है लेकिन ये जीव सोलर पावर से चलता है, जो दुनिया का कोई दूसरा क्रीचर कर ही नहीं सकता.