Indian News : नागौर में बुधवार रात एक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए। श्रीबालाजी थाना इलाके में ये हादसा हुआ, दरअसल, डंपर और टैंपों के बीच आमने सामने भिड़त हुई, जिससे टैंपों में सवार मजदूरों में एक मजदूर उछल कर गिरा फिर डंपर का चक्का उसके ऊपर से फिर गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

करीबन दो फीट दूर सिर जा गिरा। हादसा इतना भयावह था कि देखने वाले लोगों की रुह कांप उठी। श्रीबालाजी पुलिस ने बताया कि दरअसल कोयला खाली कर मजदूर टैंपों में सवार हो मेड़ता रोड जा रहे थे। जैसे ही वे पेट्रोल पंप के पास से निकल रहे थे तो एक डंपर तेजग रफ्तार से उनके सामने से आया और दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत के बाद डंपर पलट गया। हादसे में मेड़ता रोड रहने वाले 32 साल के अशोक पुत्र गोरधनराम प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अशोक मजदूरी का काम करता था, हादसे में सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों का उपचार फिलहाल जारी है।

गुरुवार सुबह मृतक अशोक का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया। हादसे में दो घायलों के बारे में पुलिस फिलहाल पता लगाने के प्रयास में जुटी है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page