Indian News : वनप्लस (OnePlus) बहुत जल्द टैबलेट सेगमेंट एंट्री करने वाला है। कंपनी के पहले टैबलेट का नाम OnePlus Pad होगा। कंपनी ने इस पैड की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह कई सारे लीक्स में नजर आ चुका है। हाल में आई एक लीक में दावा किया गया है कि इसकी प्राइवेट टेस्टिंग शुरू हो गई है। अब माई स्मार्ट प्राइस और टिपस्टर योगेश ब्रार ने खुलासा किया है कि इस पैड का कोडनेम Reeves है। पैड में कंपनी 10,090mAh बैटरी और OLED डिस्प्ले जैसे फीचर दे सकती है। यह पैड अगले एक-दो महीनों में मार्केट में एंट्री कर सकता है।

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस पैड में कंपनी 12.4 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले देने वाली है। OLED डिस्प्ले पैनल वनप्लस पैड को लॉन्च से पहले ही खास बना देता है क्योंकि मार्केट में OLED डिस्प्ले वाले टैबलेट्स की संख्या ज्यादा नहीं है। वनप्लस का यह पैड 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 865 5G ऑफर कर सकती है।

पैड के रियर में आपको फोटोग्राफी के लिए दो कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी और एक 5 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा शामिल हो सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की संभावना है। पैड को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 10,090 mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है, जो 45 वॉट की रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

कनेक्टिविटी के लिए पैड में ब्लूटूथ 5.1 और 3.5mm हेडफोन जैक दिया जा सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट Oxygen OS के साथ आ सकता है। पैड की कीमत के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। 

You cannot copy content of this page