Indian News : भारत में अब तक के सबसे बड़े (India’s Mega IPO) भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ (LIC IPO) क्या इसी वित्त वर्ष में आएगा, इसे लेकर अब कई तरह के कयास लगने लगे हैं. सरकार ने इसे चालू वित्त वर्ष (2021-22) में ही लाने का लक्ष्य रखा है. 

दिख रहे अप्रैल में आने के संकेत

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजार में अनिश्चिता का माहौल है. साथ ही चालू वित्त वर्ष का अंत होने यानी 31 मार्च आने में अब 3 हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में सारे संकेत LIC IPO के अगले वित्त वर्ष में आने के दिख रहे हैं. हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है. 




वित्त मंत्रालय लेगा निर्णय

सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय कंपनी के अधिकारियों, LIC के अधिकारियों और इस आईपीओ के एडवाइजर्स के साथ विचार-विमर्श करने केबाद  LIC IPO की टाइमलाइन को लेकर जल्द ही निर्णय ले सकता है.

बिजनेस टुडे टीवी की खबर के मुताबिक वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम लगातार बाजार पर नजर रखे हुए हैं.’ सरकार LIC IPO लाने के लिए बाजार में हालत स्थिर होने का इंतजार कर रही है. LIC IPO के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) से प्रारंभिक अनुमति मिल गई है.

चुनावों में जीत का बाजार पर चढ़ा रंग

शेयर बाजार में 23 फरवरी के बाद से लगातार गिरावट का रुख जारी है. लेकिन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद इस हफ्ते बाजार में 5% का सुधार देखा गया है.

You cannot copy content of this page