Indian News : दुर्ग में आज उस वक्त हलचल मच गया जब दुर्ग क्षेत्र के आधे से ज्यादा निवासी तहसील कार्यालय पहुंच गए। दरसल माजरा ये था की छत्तीसगढ़ शासन वक्फ बोर्ड रायपुर ने दावा किया है कि दुर्ग की आधे से अधिक जमीन उनकी है। उस जमीन पर उनका हक होना चाहिए।

इसके लिए वक्फ बोर्ड ने बकायदा रायपुर में आवेदन लगाया है। इस आवेदन के बाद दहसीलदार कार्याल्य दुर्ग ने एक उद्घोषणा पत्र जारी किया गया। लोगों से इस संबंध में अनापत्ति मांगी गई है। वक्फ बोर्ड के इस दावे के खिलाफ पूरा दुर्ग तहसील कार्यालय में उमड़ पड़ा है।

उनका कहना है कि यदि इस तरह का षड़यंत्र किया जाएगा तो दुर्ग की जनता आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। वे कई सौ सालों से यहां रहते आ रहे हैं। ऐसे में सरकार उनकी जमीन कैसे वक्फ बोर्ड को दे सकती है,, इस मामले में हिंदू संगठनों ने भी तहसील दर से जवाब मांगा है और लगभग 5000 आपत्ति आवेदन तहसीलदार को सौंपा गया है

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page