Indian News : रायगढ़ । कलेक्टर Taran Prakash Sinha के प्रयासों से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने लगातार कार्य किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज और कल यानी 12 सितम्बर को दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें करीब 395 पदों पर भर्तियां ली जाएगी । पोर्टल में पूर्व से पंजीकृत अर्हताधारी आवेदक सीधे रोजगार मेले में शामिल हो सकते है।

Loading poll ...

रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 एवं 12 सितम्बर 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 11 नियोजकों की भर्ती की जाएगी। आवेदक ट्रेड के अनुसार स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में साक्षात्कार के लिए पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित हो सकते है। । इनमें 11 सितम्बर को 106 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें तकनीकी Vacancies और Apprenticeship शामिल है।

Read More <<<< आज राजीव भवन में होगी कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस |




जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता ITI , Diploma, B.E.B.Tech है । इसी तरह 12 सितम्बर को 289 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें गैर तकनीकी एवं सिक्युरिटी सर्विस से संबंधित रिक्तियां है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, स्नातक उत्तीर्ण के साथ Computer का ज्ञान आवश्यक है । आवेदक इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल पर अवलोकन कर सकते है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page