Indian News : आठवा अंतराष्ट्रीय योग दिवस  8th International Yoga Day के अवसर पर लोगों को योग के प्रति प्रेरित करने के लिए सुभाष स्टेडियम में योग साधना एवं आकर्षक योग जागृति प्रेरणादाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

21 जून को आठवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान भी पूरे भारतवर्ष के साथ विदेशों में भी योग दिवस मनाती है।




इस वर्ष 21 जून दिन मंगलवार सुभाष स्टेडियम सुबह 5:30 से 7:30 बजे योग जागृति हेतु कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर योगायोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा और विशेष अतिथि के तौर पर राज्य सूचना आयुक्त छत्तीसगढ़ के अशोक अग्रवाल जी उपस्थित रहेंगे।

बता दे भारतीय योग संस्थान रायपुर के तत्वधान में अनेक पार्कों, मंदिर प्राँगड़ो, एवं कॉलोनियों में विगत कई वर्षों से पूरे 365 दिन प्रातः कालिन एवं संध्या को निः शुल्क योगभ्यास कर रही है।

You cannot copy content of this page