Indian News : नईदिल्ली । 94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 के लिए सिर्फ सेलेब्स ही नहीं बल्कि फैन्स भी एक्साइटिड रहते हैं। कुछ वक्त पहले ही ऑस्कर के नॉमिनेशन्स सामने आए थे, जिसमें भारत की ओर से एक डॉक्यूमेंट्री का नाम भी शामिल है। इंडिया की ओर से फिल्म राइटिंग विद फायर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। जो देश के लिए गर्व की बात है। 

राइटिंग विद फायर से देश को उम्मीद

बता दें कि राइटिंग विद फायर से पूरे देश को उम्मीद है। वैसे अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि राइटिंग विद फायर एक ऐसी डॉक्यूमेंट्री है जो पत्रकारिता पर आधारित है। ये फिल्म ऑस्कर्स में तो नॉमिनेट हुई ही है लेकिन इससे पहले इसे सनडांस फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिल चुका है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को अभी तक करीब 20 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। 




रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष का निर्देशन

बता दें कि’राइटिंग विद फायर’ का निर्देशन  रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया है। वहीं खास बात ये है कि दोनों के करियर की ये पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसे ग्लोबल लेवल पर पसंद किया गया है। ‘राइटिंग विद फायर’  में दिखाया गया है कि एक महिला  पत्रकारों को कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अब चूंकि ये फिल्म ऑस्कर 2022 के लिए नॉमिनेट है, तो पूरे देश को इनसे उम्मीदे हैं।

कब और कहां देखें ऑस्कर्स 2022

गौरतलब है कि  94वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार, 27 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा। हालांकि इंडियन टाइम के मुताबिक आस्कर अवॉर्ड्स को सोमवार को देख पाएंगे। ऑस्कर का प्रसारण स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज पर सुबह 6:30 बजे से किया जाएगा। वहीं इस बार अवॉर्ड शो को कॉमेडियन एमी शूमर के साथ रेजिना हॉल और वांडा साइक्स होस्ट करेंगे। इसके साथ ही हॉलीवुड गायिका बेयोंसे और बिली इलिश इस साल होने वाले एकेडमी अवॉर्ड समारोह में अपनी ऑस्कर नामांकित गानों की प्रस्तुति देंगी। 

You cannot copy content of this page