Indian News : लखनऊ | उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने लखनऊ पुलिस आयुक्तालय (कमिश्नरेट) के बंथरा थानाक्षेत्र में तैनात एक चौकी प्रभारी को कथित तौर पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कृष्णानगर के एसीपी विनय कुमार द्विवेदी ने शनिवार देर शाम पूछे जाने पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बंथरा थाने की एक चौकी पर तैनात पुलिस उप निरीक्षक राहुल त्रिपाठी को रिश्वत लेते भ्रष्टाचार रोधी टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बंथरा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक त्रिपाठी ने एक मुकदमे से संबंधित व्यक्ति को मामला ‘‘रफा-दफा’’ करने के नाम पर बुलाया था। सूत्रों ने बताया कि एसीओ टीम ने त्रिपाठी को उक्त व्यक्ति से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीओ टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले एमएफ टावर, मोहन रोड, बुद्धेश्वर निवासी विनोद कुमार ने एसीओ से एसआई के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद एसीओ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
Read More >>>> Raipur : पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन CM Baghel का धुआंधार दौरा |