Indian News : कर्नाटक । भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. आज की पदयात्रा रायचूर से शुरू हुई है. जो तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में प्रवेश करेगी । तेलंगाना में यह पदयात्रा महबूबनगर के गुडेबेल्लूर से शुरू होगी। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने कर्नाटक-तेलंगाना सीमा पर इस पदयात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी की है।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गुडेबेल्लूर में नाश्ता करने के बाद यात्रा दीवाली के मद्देनजर 23 अक्टूबर की दोपहर से 26 अक्टूबर तक आराम करेगी। इसके बाद यात्रा 27 अक्टूबर की सुबह गुडेबेल्लूर से शुरू होगी और मकटल पहुंचेगी।

You cannot copy content of this page