Indian News : कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। मलबे में एक मासूम बच्चा दब गया | जिससे उसकी मौत हो गई। 2 बच्चे घायल हैं | जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना उरुंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के झाकरी गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक उरंदाबेडा के झाकरी गांव में जोरदार बारिश हो रही थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

तूफान भी चल रहा था। ठंड के कारण 3 बच्चे मकान में ताप से रहे थे। इसी दौरान कच्चा मकान जो लकड़ी से बना था | वह भर भराकर गिर गया। इस दौरान तीनों बच्चे मलबे में दब गए थे। बताया जा रहा है कि परिजनों ने तुरंत बच्चों को गिरे हुए कच्चे मकान से बाहर निकाला। इस दौरान डेढ़ से 2 साल के मितांशू दुग्गा पिता दशमु दुग्गा की दम घुटने से जान चली गई।

वहीं दो अन्य बच्चे 3 साल के चित्रांश दुग्गा पिता बज्जूराम, 22 साल के बज्जो दुग्गा पिता लखमा को नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही राजस्व अमला की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे के शव को फरसगांव लाया गया | जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्चे की मौत से परिवार सदमे में है।

You cannot copy content of this page