Indian News : बिलासपुर | बिलासपुर में रेल्वे ट्रैक पार करने के दौरान बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा हैं कि घटना के वक्त मृतक की पत्नी भी मौके पर ही मौजूद थी, उसकी आंख के सामने ही उसके बेटे और फिर पति ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार रेल्वे ट्रैक पर ये हादसा बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कोटसागर पारा में रहने वाला श्याम कारे रोजी मजदूरी का काम करता था। श्याम कारे की पत्नी और बेटा भी साथ में मजदूरी कर परिवार चला रहे थे। बताया जा रहा हैं कि सोमवार को तीनों रिश्तेदारी में कोटा आए थे। रात करीब 12 बजें के लगभग श्याम और उसके बेटे उमेश ने शराब पी रखी थी। तीनों खाना खाने के बाद रात में ही पैदल गांव जाने के लिए निकल गए थे। बताया जा रहा है कि तीनों रेलवे फाटक के पास पहुंचने के बाद रेल्वे ट्रैक को पार कर रहे थे। श्याम की पत्नी आगे चल रही थी, वही शराब के नशे में बाप-बेटा एक साथ पीछे-पीछे चल रहे थे।
इस दौरान अचानक ट्रैक पर ट्रेन आ गई और दोनों को चपेट में लेकर टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। ट्रेन की ठोकर से उमेश और उसका पिता श्याम बुरी तरह से जख्मी हो गये। घटना को देखकर श्याम की पत्नी दौड़कर वापस आई। महिला अपने पति और बेटे को देखकर बदहवाश होकर चिल्लाने लगी। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने फौरन डायल 112 पर सूचना दिया गया। मौके पर मदद मिल पाती इतने में बेटे ने मां की आंख के सामने ही दम तोड़ दिया, वही अस्पताल ले जाने के दौरान उसके पति ने की भी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया।