Indian News : आम आदमी पर महंगाई (Inflation) की मार पड़ने वाली है. खाद्य तेल की कीमतों में और इजाफा होने का संकेत मिल रहा है. क्योंकि इंडोनेशिया ने 28 अप्रैल से खाद्य तेल खासकर पाम ऑयल (Palm Oil) का एक्सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है. इंडोनेशिया (Indonesia) के इस फैसले का भारत पर भी असर पड़ने वाला है.

दरअसल, भारत खाद्य तेलों का सबसे बड़ा आयातक है, और अपनी जरूरत का 50-60 फीसदी खाद्य तेल (Palm Oil) आयात करता है. इंडोनिया के इस फैसले का असर इसलिए पड़ने वाला है कि भारत अपनी जरूरत का 50 फीसदी से ज्‍यादा पाम तेल इंडोनेशिया से ही आयात करता है. इंडोनेशिया सरकार ने घरेलू बाजार में बढ़ती कीमतों पर काबू करने करने के लिए यह फैसला किया है. 

खाद्य तेल की कीमतों में उछाल संभव  




यही नहीं, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है. रूस-यूक्रेन दुनिया के सबसे बड़े सूरजमुखी और सोयाबीन तेल उत्पादक देशों में है. 

पाम ऑयल की सप्‍लाई पर असर होने से घरेलू बाजार में तेल की कीमतों पर असर हो सकता है. खाद्य तेल बाजार पर Adani Wilmar और Ruchi Soya का कब्जा है. इसलिए इन दोनों शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है.अनुमान लगाया जा रहा है कि खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से इन दोनों कंपनियों को लाभ होने वाला है. 

Adani Wilmar के स्टॉक में तूफानी तेजी 

Adani Wilmar के स्टॉक में पिछले कई दिनों से लगातार अपर सर्किट लगे रहे हैं. शेयर पिछले 5 दिनों में करीब 25 फीसद चढ़ चुका है. अडानी विल्मर के शेयर बुधवार को 5 फीसदी चढ़कर 843.30 रुपये पर बंद हुआ. इस स्टॉक में लिस्टिंग के बाद ही तेजी का सिलसिला है. Adani Wilmar काभारतीय खाद्य तेल बाजार पर सबसे अधिक कब्जा है. 

रुचि सोया के शेयर भी भागे  

इसके अलावा Ruchi Soya के Shares में भी पिछले कुछ दिनों से तेजी जारी है. बाजार में बिकवाली के बावजूद बुधवार को रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी जारी रही. कारोबार के अंत में शेयर करीब 7 फीसदी उछलकर 1104 रुपये पर बंद हुआ. रुचि सोया के शेयर पिछले 5 दिनों में करीब 16 फीसदी भाग चुका है. इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,377 रुपये है, जो इसने 9 जून 2021 को छुआ था. रुचि सोया योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी है. 

Ruchi Soya के पास पाम की खेती के लिए 3 लाख हेक्टेयर की जमीन है. 3 लाख हेक्टेयर में से 56,000 हेक्टेयर की जमीन है. 3 लाख हेक्टेयर में से 56,000 हेक्टेयर पर खेती हो रही है. ब्रांडेड पाम तेल में कंपनी का 12 फीसदी का मार्केट शेयर है.

You cannot copy content of this page