Indian News : अमेजन प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) की बहुप्रतिक्षित वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन (Panchayat 2) तय समय से दो दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया. मेकर्स ने पंचायत-2 को तय समय से पहले रिलीज करने का फैसला इसके टेलीग्राम (Telegram) समेत कई वेबसाइट्स पर लीक होने के बाद उठाया है. Panchayat 2 की रिलीज डेट 20 मई थी. फैंस के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं कि 2 दिन पहले ही उन्हें अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत 2’ देखने का मौका मिल गया. पंचायत के दूसरे सीजन में भी अभिषेक त्रिपाठी, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. बता दें, इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था और तभी से लोगों को इसके अगले सीजन का इंतजार था.
इससे पहले निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया था कि उन्होंने इसका नाम ‘पंचायत’ क्यों रखा? मिश्रा ने कहा, ‘भारत में एक पंचायत गांव के जीवन की पहचान है. मैं क्लासिक शो के लिए दर्शकों के शौक को पुनर्जीवित करना चाहता था और इसे वास्तविकता से जोड़ना चाहता था
उन्होंने कहा कि जब हम बच्चे थे, हम ‘मालगुडी डेज’ जैसे शो देखते हुए बड़े हुए थे. ‘पंचतंत्र’ इसमें छोटे गांव की संस्कृति का सार था. हमारा उद्देश्य नए जमाने की पीढ़ी को यह दिखाना था कि हम दिन में क्या देखते हुए बड़े हुए हैं. पंचायत का नाम दर्शकों को उनकी मातृभूमि से जोड़ता है