Indian News

रायपुर। Cricket Story भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया। 260 रनो का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही और एक के बाद एक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद हार्दिक और ऋषभ पंत ने कमाल सम्हाल टीम को जीत दिलाई। इस मैच में ऋषभ पंत ने करियर का पहला शतक जड़ा। पंत ने इस मैच में 113 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 16 चौके और दो छ्क्के लगाए। Cricket Story

मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सबको सोंचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल खेल के 42वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली गेंदबाजी करने आए। तब भारत को जीत के लिए महज 24 रनों की जरूरत थी। और पंत तब 106 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विली के पांच गेंदों में लगातार पांच चौके लगाए और टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया। छठे गेंद पर पंत ने एक रन लेकर अगले ओवर के लिए भी स्ट्राइक अपने पास रख लिया।




लेकिन इसमें सोंचने वाली बात यह है कि पंत, विली की अंतिम गेंद पर भी चौका लगा सकते थे लेकिन उन्होंने एक रन लेने का फैसला क्यों किया। इसके बाद अगले ओवर में जो रूट गेंदबाजी करने आए और पंत ने उनके पहले गेंद पर ही रिवर्स स्वीप लगाकर चौका हासिल किया और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

ऋषभ पंत ने डेविड विली की गेंद पर क्यों नहीं लगाया छठा चौका
इस जीत के बाद प्रशंसकों ने कई ट्वीट शेयर किया जिसमें कुछ लोगों ने यह लिखा कि ऐजबेस्टन टेस्ट को जो रूट ने भी रिवर्स स्वीप लगाकर जीता था तो वहीं मैनचेसटर वनडे में पंत ने भी उसी तरीके जीत हासिल की है।

You cannot copy content of this page