Indian News : कवर्धा | कवर्धा में माता-पिता ने बेटे को करंट लगाकर मार डाला। बताया जा रहा है कि दोनों अपने बेटे के जुआ-सट्टा खेलने की लत और मारपीट से बेहद परेशान थे । इसीलिए दोनों ने करंट लगाया फिर वायर से गला घोंट दिया । वारदात सिटी कोतवाली क्षेत्र के घुघरीकला गांव की है । जानकारी के मुताबिक, राजू राजपूत (35 वर्ष) जुआ-सट्टा खेलने का आदी था । माता-पिता ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा था ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार सुबह खेत में बनी झोपड़ी में खून से सनी लाश पड़ी मिली थी । इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी । सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । लाश की पहचान गांव के ही राजू राजपूत (35 वर्ष) के रूप में की गई । वायर से गला घोंटने की वजह से गले पर गोल निशान बन गया था । चारों ओर से खून बहने के निशान थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया ।

Read More>>>>भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुए मंत्री राजेश मूणत…..

राजू शादीशुदा था, उसकी 2 बेटियां भी हैं, लेकिन वह कोई काम, धंधा नहीं करता था। उलटा जुआ-सट्टे की लत के चलते परिवार वालों को मारपीट कर परेशान करता था। इससे तंग आकर माता-पिता ने उसकी हत्या करने का इरादा बना लिया। सोमवार रात को उन्होंने घर से बेटे को ट्यूबवेल बनाने के बहाने खेत में बुलाया। बेटा जैसे ही खेत पहुंचा, दोनों करंट प्रवाहित तार उसके गले में लपेट दिया, जिससे वह झुलस गया। उसके गिरने के बाद दोनों ने मिलकर गला भी घोंट दिया।

 पुलिस ने मृतक के पिता को बुलाकर पूछताछ की । काफी समय तक तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर लिया । इसके बाद पुलिस ने मृतक की मां कुमारी राजपूत (50 वर्ष) और पिता जगदीश राजपूत (55 वर्ष ) को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page