Indian News : पाकिस्तान की सियासत में उठापटक जारी है। एक तरफ देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ के नाम की आज औपचारिक घोषणा होनी है, तो दूसरी तरफ इमरान खान के समर्थन में पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है। इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मुल्तान, क्वेटा में विपक्ष के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी चल रही है। इस बीच थोड़ी देर में नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू होने वाली है।

रात साढ़े आठ बजे नए प्रधानमंत्री लेंगे शपथ

खबरों के मुताबिक, नए प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद आज ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। रात साढ़े आठ बजे प्रधानमंत्री शपथ ले सकते हैं।




थोड़ी देर में शुरू होगी संसद की कार्यवाही

पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए संसद की कार्यवाही थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। दो बजे कार्यवाही शुरू होगी।इसके बाद विपक्ष की ओर से शहबाज शरीफ और पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी आमने सामने होंगे।

जल्द वापस आ सकते हैं नवाज शरीफ

पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वापस लौटने की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। एक वरिष्ठ पीएमएल-एन नेता ने बताया कि ईद के बाद नवाज शरीफ वापस लौट सकते हैं।

कुरैशी को जिताने के लिए संसद में मौजूद रहें सांसद- पीटीआई महासचिव

पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए संसद में दो बजे मतदान होना है। इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के महासचिव असद उमर ने सभी सांसदों से अपील की है कि, वे पीटीआई उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी को जिताने के लिए संसद में मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि, पार्टी से बगावत करने पर सांसदों के खिलाफ संविधान के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इमरान के छह करीबी स्टॉप लिस्ट में शामिल

इमरान खान के छह करीबी बिना इजाजत देश नहीं छोड़ सकेंगे। जियो न्यूज के मुताबिक, फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने इमरान के इन छह करीबियों के नाम स्टॉप लिस्ट में शामिल कर लिए हैं। इसमें इमरान खान के मुख्य सचिव आजम खान, शाहबाज गिल, शहजार अकबर, डीजीपी पंजाब गोहर नफीस, मोहम्मद रिजवान व पीटीआई के सोशल मीडिया हेड अर्सलान खालिद का नाम शामिल है।

विपक्ष से सलाह लेकर करेंगे कोई फैसला- पीएमएल-एन नेता

पाकिस्तान में नई सरकार की सुगबुगाहट के साथ ही बयानबाजी शुरू हो गई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता अहसान इकबाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, राष्ट्रीय मुद्दों पर हमारी सरकार विपक्ष से सलाह लेकर ही कोई फैसला करेगी।

इमरान के समर्थन में लंदन में भी प्रदर्शन

इमरान खान के समर्थन में सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं लंदन में भी प्रदर्शन चल रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला को भावुक होकर अपनी बात रखती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को ट्विटर पर पीटीआई आजाद कश्मीर हैंडल से पोस्ट किया गया है। इमसें महिला यह कहते हुए दिखाई जा रही है कि, एक अपराधी को देश का शासक बनाया जा रहा है।

सांसदों के इस्तीफे को लेकर आज पीटीआई करेगी अंतिम निर्णय

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी ने उन खबरों का खंडन किया कि, पीटीआई के सभी सांसद इस्तीफा देंगे। कुरैशी ने कहा कि, संसद की कार्यवाही से पहले इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। रविवार को कोर कमेटी की बैठक में ज्यादातर सांसदों ने सलाह दी है कि, संसद में रहकर अंदर और बाहर नई सरकार के खिलाफ लड़ी जाए।

ट्रेंड किया इम्पोर्टेड सरकार मंजूर नहीं

पाकिस्तान में घटे सियासी घटनाक्रम व अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ इमरान खान विदेशी साजिश का आरोप लगाते आए हैं। इसके बाद रविवार रात को यहां ट्विटर पर ‘इम्पोर्टेड सरकार मंजूर नहीं’ ट्रेंड करता हुआ दिखाई दिया। प्रदर्शन के दौरान भी लोग इस तरह की तख्तियां लिए दिखाई दिए।

पाकिस्तान में लगे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे

पाकिस्तान में इमरान के समर्थन में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगे। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाल हवेली पर प्रदर्शन के दौरान यह नारे सुनाई दिए। इमरान के समर्थकों ने सेना को चौकीदार कहकर संबोधित किया। इसके बाद पूर्व मंत्री शेख राशिद लोगों से सेना के खिलाफ नारेबाजी न करने की अपील करते नजर आए।

शहबाज शरीफ के खिलाफ जांच कर रहा अधिकारी छुट्टी पर गया

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा एक अधिकारी छुट्टी पर चला गया है। यह सब तब हुआ है जब शहबाज शरीफ का नए प्रधानमंत्री के रूप में औपचारिक एलान होना बाकी है।

शहबाज शरीफ के नाम का औपचारिक एलान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ के नाम का औपचारिक एलान होना बाकी है। इसके लिए दोपहर दो बजे नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया गया है। यहां औपचारिक वोटिंग के बाद उन्हें नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। वहीं इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से शाह महमूद कुरैशी पीएम पद के उम्मीदवार हैं।

You cannot copy content of this page