Indian News : रायपुर। शहर के माँ दन्तेशवरी के दर्शन (Darshan of Maa Danteshwari)का ब्लाक दरभा (Darbha)से स्कुली बच्चे (school children)व शिक्षक (Teacher)किया प्रस्थान उन्हों ने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)के प्रदेशव्यापी से भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान दिए निर्देशों का जिला प्रशासन (district administration)के द्वारा त्वरित अमल किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के जगदलपुर प्रवास में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल का निरीक्षण के दौरान बच्चों से स्वामी आत्मानंद के बारे में जानकारी ली और छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।