Indian News : जगदलपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय के जगदलपुर सिटी कोतवाली थाने में एक अजीबो-गरीब मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, एक शख्स ने अपने पालतू तोते पर दगाबाजी कर रफ्फूचक्कर हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से गुमशुदा तोते को ढूंढकर लाने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने शख्स को हरसभंव मदद का भरोसा दिया है।

दरअसल, शहर के रहने वाले मनीष ठक्कर के परिवार ने अपने पालतू तोते को पिंजरे में बंद कर रखा था। बीते 15 मई की सुबह तोता को पिंजरा खुला मिला तो मौका देख चालाकी से रफूचक्कर हो गया। हफ्ते भर तक ठक्कर परिवार ने गुमशुदा तोते की तलाश की लेकिन कही पता नहीं चला। इसके बाद मनीष ने कोतवाली थाने में तोते पर दगाबाजी कर रफ्फूचक्कर हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं कोतवाली पुलिस भी इस पूरे मामले में संजीदगी दिखाते गुमशुदा तोते की तलाश के लिए एक जांच दल बनाई है। शहर के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन भी कर रही है। साथ ही प्रार्थी के निवास स्थान के आस-पड़ोस में भी पूछताछ की है।

You cannot copy content of this page