Indian News : बेगूसराय |  बिहार में पुल टूटने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. ताजा मामला प्रदेश के बेगूसराय जिले का है, जहां के साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के रहुआ पंचायत व विष्णुपुर आहोक पंचायत के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल टूट गया है.

मिली जानकारी अनुसार पुल रविवार की सुबह अचानक दो हिस्सों में बंट गया. विगत 2 दिनों से इस पुल में दरार आना सुर्खियों में था. पांच साल पहले 1343 लाख की लागत से इस पुल का निर्माण कराया गया था. अगस्त 2017 में यह शानदार पुल बनकर तैयार हो गया था.




वहीं, रविवार को 5 साल बाद यह पुल टूटकर दो हिस्सों में बंट गया. इस पुल  के टूट जाने के कारण इलाके के 20,000 से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे. खासकर, किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. पीड़ित लोगों को भी भुगतना पड़ेगा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गंडक नदी पर यह पुल बनने के बावजूद भी वाहनों के आवागमन पर रोक थी. इस पुल की मांग के बाद साल 2012-13 में तत्कालीन विधायक सह बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह की पहल पर बूढ़ी गंडक नदी पर बनवाया गया था.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page