Indian News : नालंदा जिला अंतर्गत पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से संबंध प्राप्त महाविद्यालय के पार्ट वन के सत्र 2022- 25 के छात्र 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। जबकि 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म का आवेदन लिया जाएगा।
सत्र 2022- 25 के पार्ट वन के सामान्य व बीसी 2 कैटेगरी वालों के लिए 700 रुपया शुल्क रखा गया है। जबकि अन्य कैटेगरी वाले छात्रों को 500 रुपया परीक्षा शुल्क लगेगा। तो वही लेट फाइन के साथ 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क छात्रों से वसूला जाएगा।
जबकि ग्रेजुएशन पार्ट वन के वोकेशनल कोर्स के लिए सामान्य एवं बीसी 2 कैटेगरी के छात्रों के लिए 1450 रुपए तो वहीं वीसी 1 एससी, एसटी के छात्रों के लिए 950 रुपया परीक्षा शुल्क रखा गया है। समय सीमा के बाद परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों से 100 रुपया विलंब शुल्क लिया जाएगा।