Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। रेलवे ने सोमवार को नागपुर रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन कार्य को पूरा करने 22 ट्रेनों को रद्द किया था। उसके बाद मंगलवार को फिर से बिलासपुर और संबलपुर मंडल में तीसरी लाइन का कार्य बताते हुए 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया। लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्री भी अब टिकट खरीदते वक्त असमजस में हैं कि कहीं यह ट्रेन भी रद्द ना हो जाए। रिफंड के झंझट से बचने अब यात्रियों ने अब बस में सफर करना ही बेहतर समझा है। रद्द 7 ट्रेनों में पूरी, तिरुपति, विशाखापटनम जाने वाली प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 10 ट्रेनाें के मार्ग परिवर्तित करने से छोटे शहर जाने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी। 22 ट्रेनों के पटरी में लौटते के बाद यह ट्रेनें रद्द हो जाएगी।
यह ट्रेन रहेगी रद्द
1. 7 से 17 जुलाई रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल एक्सप्रेस रद्द।
2. 7, 10 व 14 जुलाई तिरुपति से 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।
3. 9, 12 व 16 जुलाई को बिलासपुर से 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रद्द।
4. 11 से 17 जुलाई पुरी एवं दुर्ग से दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस रद्द।
5. 7 से 17 जुलाई टिटलागढ़ एवं बिलासपुर से टिटलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द।
6. 20 एवं 27 जून 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द।
7. रैक के अभाव से 29 एवं 30 जून 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस रद्द।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां
1. 10 जुलाई को 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब- संबलपुर होकर रवाना होगी।
2. 12 जुलाई को 12145 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस संबलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।
3. 10 जुलाई को 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस संबलपुर-ईब- बिलासपुर होकर रवाना होगी।
4. 12 जुलाई 22828 सूरत-पुरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब- संबलपुर होकर रवाना होगी।
5. 8 एवं 15 जुलाई को 12993 गाधीधाम-पुरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-संबलपुर होकर रवाना होगी।
6. 11 एवं 18 जुलाई को 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस संबलपुर-ईब –बिलासपुर होकर रवाना होगी।
7. 6 एवं 13 जुलाई को 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस संबलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।
8. 8 एवं 15 जुलाई को 20862 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-संबलपुर होकर रवाना होगी।
9. 7, 11 एवं 14 जुलाई को 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस संबलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।
10. 7, 12 एवं 14 जुलाई 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब –संबलपुर होकर रवाना होगी।
11 रायपुर-टिटलागढ़-संबलपुर के स्थान पर परिवर्तित बिलासपुर–ईब-संबलपुर होकर चलेगी।