Indian News : नईदिल्ली । इजराइल के शहर तेल अवीव में हुई एक अजीबोगरीब घटना में विमान के यात्रियों को दहशत का सामना करना पड़ गया। दरअसल तेल अवीव की एक फ्लाइट को उड़ान भरने के वक्त दोबारा अपने टर्मिनल पर वापस इसलिए आना पड़ा क्योंकि यात्रियों को रहस्यमय तरीके से विमान दुर्घटनाओं की भयावह तस्वीरें भेजी जानें लगी।

यात्रियों को भेजी गई तस्वीरों की वजह से इतनी दहशत फैल गई कि डर की वजह से प्लेन को दोबारा टर्मिनल में वापस जाना पड़ा और इतना ही नहीं बल्कि फ्लाइट में मौजूद लोगों के सामान की भी तालाशी ली गई।

फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने कथित तौर पर ‘आईफोन एयरड्रॉप’ के माध्यम से विमान दुर्घटनाओं की तस्वीरों को प्राप्त करने के बाद सिक्योरिटी अलार्म बजाया था, यह फ्लाइट तेल अवीव से इस्तांबुल की तरफ जा रही थी। फ्लाइट में बैठे 160 यात्रियों के लिए ‘बेन गुरियन हवाई अड्डे’ पर अतिरिक्त सुरक्षा जांच की गई, लेकिन अधिकारियों ने यह खुलासा नहीं किया कि कितने लोगों इस प्रकार की तस्वीरें भेजी गईं थी।

2009 को एम्सटर्डम प्लेन क्रैश की तस्वीरें

विमान में बेठे कुछ यात्रियों को साल 2009 को एम्सटर्डम में हुए टर्किश एयरलाइंस के प्लेन क्रैश की तस्वीरें भेजी गईं, एम्सटर्डम में हुए इस प्लेन क्रैश में 9 लोगों की जान गई थी। वहीं कुछ और यात्रियों को साल 2013 को सैन फ्रांसिस्को में हुए एशियाना एयरलाइंस क्रैश की तस्वीरें भेजी गईं।

विमान में ही सवार एक यात्री डायना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस घटना के बाद एक महिला बेहोश हो गई और एक को पैनिक अटैक भी आ गया। इजराइली पुलिस ने इस घटना के बाद 9 इजराइली नागरिकों को अरेस्ट किया है।

You cannot copy content of this page