Indian News : गरियाबंद (Gariaband)जिले के देवभोग अस्पताल (Devbhog Hospital) में किडनी मरीजो (kidney patients) को अब डायलिसिस (dialysis)के लिए भटकना नही पड़ेगा।
जिले में डायलिसिस की 5 मशीने लगाई गई है। 3 मशीनें जिला अस्पताल और 2 मशीनें देवभोग अस्पताल में इंस्टॉल की गई है। केन्द्र सरकार की जीवनधारा योजना (Jeevandhara Yojana)के तहत जिलावासियों ( district residents)को ये सुविधा उपलब्ध हो रही है।
जिले में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने का सबसे बड़ा फायदा किडनी प्रभावित सुपेबेडा के मरीजों को मिलेगा। सुपेबेडा में किडनी के बड़े पैमाने पर मरीज मौजूद है जिन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। अस्पताल प्रबन्धन ने दोनो जगह डायलिसी शुरू कर दिया है।