Indian News : बालोद | पेट्रोलिंग टीम ने शराब कोचिए को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बालोद पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग करते समय मुखबीर से इसकी सूचना मिली थी. जिस पर ग्राम पाकुरभाट में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी सागीर उर्फ सगीरूद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही कोचिए के कब्जे से 120 नग देशी प्लेन शराब जब्त की गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) क आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने कार्यवाही की है.
जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने ब्लैक स्पॉट क्षेत्र जगतरा बालोदगहन में विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में 69 लापरवाह वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही कर 10,700 रू. जुर्माना वसूला गया है। यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब फुल देकर सम्मानित किया गया।