Indian News : पटना | भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने शुक्रवार को बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली जबकि उनके बेटे भाजपा के कथित दबाव के बावजूद मैदान में डटे हुए है । राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग के उम्मीदवार है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा का टिकट ठुकराने के बाद काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था | निर्वाचन आयोग ने प्रतिमा देवी के नामांकन वापस लेने की पुष्टि की है । उन्होंने 14 मई को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया था।
Read More>>>Madhya Pradesh के 15 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी…..
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि उनके बेटे को अपना नामांकन खारिज होने का डर था, इसलिए पवन सिंह के कहने पर देवी ने पर्चा दाखिल किया था । इस सीट से नामांकन वापस लेने का शुक्रवार अंतिम दिन था । काराकाट सीट पर एक जून को मतदान होना है ।