Indian News : शेयर बाजार ने आज यानी गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 69,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 80 अंक से ज्यादा की गिरावट है, यह 20,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स 41 पॉइंट बढ़कर 69,694 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में 5 अंक की गिरावट रही, यह 20,932 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले कल बाजार ने आल टाइम हाई बनाया था।

>>>>><<<<<Click करे >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स के शेयर में आज 20% तक की गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले कल भी इसका शेयर 3.23% टूटा था। शेयरों में ये गिरावट कंपनी द्वारा अपनी लोन स्ट्रैटजी में बदलाव करने के बाद से देखने को मिल रही है। कंपनी के अनुसार वो अपने लोन बिजनेस को एक्सपेंड कर रहा है। 6 दिसंबर को कंपनी ने बताया कि इसके लिए वो बड़े बैंकों और NBFCs के साथ मिलकर बड़े साइज के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन ऑफर करेगा। इसमें लोअर रिस्क और हाई क्रेडिट वर्थी कस्टमर्स को टारगेट किया जाएगा। 50,000 से कम टिकट साइज के लोन डिस्ट्रीब्यूशन को वो कम करेगा।




Read More >>>> श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम में लोगों का दिखा उत्साह | Chhattisgarh

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के नेटवर्क18 ग्रुप ने नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के साथ टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के मर्जर का प्रस्ताव रखा है। टीवी18 ब्रॉडकास्ट के साथ-साथ e-Eighteen.com लिमिटेड का भी नेटवर्क18 में विलय हो जाएगा। e.Eighteen.com Ltd या E18 मनीकंट्रोल वेबसाइट और एप्लिकेशन को ऑपरेट करता है। टेलीविजन और डिजिटल न्यूज बिजनेसेज को मजबूत करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ये मर्जर शेयर स्वैप डील के जरिए होगा।

Read More >>>> बारिश के मौसम में किसानों पर मंडरा रहा संकट, आलू की कीमत पर पड़ेगा असर…….

कंपनी ने कहा कि इस मर्जर के बाद उसके डिजिटल और TV नेटवर्क की पहुंच सबसे ज्यादा भाषाओं और क्षेत्रों में हो जाएगी। बुधवार, 6 दिसंबर अलग-अलग स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनियों ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले कल यानी बुधवार को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स 69,744.62 के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया था, तो वहीं निफ्टी ने भी 20,961.95 का स्तर छुआ था। वहीं सेंसेक्स 357 पॉइंट बढ़कर 69,653 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 82 अंक की तेजी रही, यह 20,937 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और सिर्फ 10 में गिरावट रही थी।

Read More >>>> छिंदवाड़ा में शिवराज चौहान ने शुरू किया ‘मिशन 29’, और कहा…….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page