Indian News : गरियांबद |  छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोगों के प्रति संवेदनशील सोच से आज प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। लोगों को घर के नजदीक ही निःशुल्क और उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन लगातार प्रयासरत है। शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से लोगों को घर के नज़दीक ही बेहतर और निःशुल्क इलाज व लैब टेस्ट की सुविधा मिल रही है।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना राज्य शासन के एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें स्लम क्षेत्रों के आम नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है, प्रदेश के नगरीय निकायों में विशेषकर स्लम क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों, श्रमिकों में स्वास्थ्य संबंधित जागरुकता का अभाव होने के कारण स्थानीय नागरिक बीमारियों को लेकर संवेदनशील नहीं रहते हैं। जिसके कारण स्लम क्षेत्रों में मौसमी एवं अन्य बीमारियां फैलने की आशंका सदैव बनी रहती है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गई है, इससे नागरिकों को उनके बस्ती, मोहल्ले, पारा में ही चिकित्सा का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ उपलब्ध रहते है। जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवा वितरण एवं निःशुल्क लैब टेस्ट किया जाता है। गरियाबंद जिले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 1 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित है। इसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद गरियाबंद, नगर पंचायत राजिम, नगर पंचायत छुरा एवं नगर पंचायत फिंगेश्वर के विभिन्न स्थानों में 356 कैम्प लगाया गया है। इस कैम्प के माध्यम से 25 हजार 706 व्यक्तियों का उपचार किया गया। वहीं 24 हजार 297 लोगों को निःशुल्क दवा वितरण एवं 8 हजार 608 व्यक्तियों का लैब टेस्ट किया गया है।

You cannot copy content of this page