Indian News : बलरामपुर | सरकार के लाख कोशिश के बावजूद भी लोग स्वच्छता के प्रति उदासीन बना हुआ है। बलरामपुर मुख्यालय से सटे मछली और मुर्गा बाजार के निकट कचड़े का अंबार लगा हुआ है। कई वर्षों से जमा कचरे से बदबू आती रहती है। इससे महामारी फैलने का डर बना हुआ रहता है गौरव पथ के किनारे सब्जी बाजार भी है। जहां पर शाम के समय काफी भीड़ जमा रहती है। बाजार में खड़े लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जिला मुख्यालय के बुधवारी बजार परिसर के पास लगने वाले मछली और मुर्गा मार्केट से लोगों को परेशानी हो रही है। यह समस्या लगातार यहां गंभीर होती जा रही है। इस ओर नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है। मार्केट के बगल में कचरा और गंदगी फैले रहने से यह समस्या दिन -प्रतिदिन बढ़ रही है। कचरे की साफ सफाई भी कर्मचारियों द्वारा नियमित नहीं की जा रही है। जिसके चलते मार्केट में खरीदारी करने वाले व्यक्तियों और दुकानदार, सभी परेशान हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोगों को बदबू के कारण कई तरह की बिमारियां फैसले की भय बना रहता है बजार परिसर में आने वाले व्यक्ति हमेशा परेसान रहते हैं बदबू से आना जाना नहीं अच्छे होता है और परिसर में ही लगने वाली सब्जी मार्केट के नजदीक ही लोगों द्वारा मछली मीट की दुकानें रखकर उसे मीट मार्केट में तब्दील कर दिया गया है। चारों तरफ गंदगी बनीं रहती है। जहां एक ओर नगर परिषद की अधिकारी और कर्मचारी जहां स्वच्छता के नाम पर बड़े-बड़े दावे करते हैं। वहीं नगर के एकमात्र मार्केट पर जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। वही सप्ताहिक बुधवारी बजार पर कई सालों से मुर्गा, मीट और मछली बेचने वाले दुकानें लगा रहे हैं। यहां दुकानदारों द्वारा कचरा और गंदगी भी फेंक दी जाती है।

You cannot copy content of this page