Indian News : अंकज्योतिष में हर अंक का विशेष महत्व माना जाता है. यहां हम बात कर रहे हैं मूलांक 7 वालों के बारे में।जिन लोगों की जन्म तारीख ( birth date) 7, 16 और 25 होती है।उन लोगों का मूलांक 7 माना जाता है।इस मूलांक के लोगों को किस्मत का खूब साथ मिलता है।ये मस्तमौला होते हैं।लाइफ को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं रहते।

इस मूलांक के लोग स्पष्टवादी होते हैं. अपनी बातों को सीधे-सीधे कहना पसंद करते हैं। जिस वजह से इन्हें कई बार दूसरों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ जाता है।कई बार इन्हें बड़ी से बड़ी बातों से भी कोई फर्क नहीं पड़ता तो कई बार छोटी बातें भी परेशान ( problems)कर देती हैं।

इस मूलांक के लोगों के दोस्त कम होते हैं क्योंकि ये अपनी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त नहीं कर पाते। इमोशनल ( emotional) होते हैं लेकिन दिखाते नहीं हैं। इनकी लव लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रहती है. इन्हें प्यार में कई बार विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।ये लोग बुद्धिमान और चतुर होते हैं।




मूलांक 7 वाले लोगों का अधिकतर धन दान-पुण्य के कार्यों में खर्च होता है. ये अत्यंत ही धार्मिक होते हैं. समाज कल्याण के लिए काफी कुछ करते हैं।इनकी मूलांक 5 और 6 वालों से अच्छी बनती है।इन लोगों के अंदर एक खासियत( qualities) होती है कि ये दूसरों के मन की बात तुरंत समझ लेते हैं।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page