Indian News : Numerology : अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक कुल 9 अंकों का वर्णन किया गया है. जिसे मूलांक कहा जाता है. हर व्यक्ति का जन्म इन्हीं में से किसी एक मूलांक में हुआ होता है. प्रत्येक मूलांक का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. मूलांक 8 की बात करें तो इस मूलांक का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है. इसी ग्रह के प्रभाव से इस मूलांक के लोग काफी मेहनती और ईमानदार होते हैं. ये मेहनत करके किसी भी काम में सफलता हासिल कर सकते हैं. जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 या 26 होती है उनका मूलांक 8 माना जाता है.

इस मूलांक के लोग रहस्यमयी होते हैं. इनके मन में कब क्या चल रहा है इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है. शनि देव की कृपा से ये लोग लाइफ में खूब लाभ कमाते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. क्योंकि ये धन बचाने में माहिर होते हैं. ये पैसा बेहद ही सोच समझकर खर्च करते हैं. इन्हें सफलता कठोर परिश्रम के बाद ही मिलती है लेकिन निश्चित होती है. ये लोग दिल के साफ और शांत स्वभाव के होते हैं.

इस मूलांक के अधिकतर लोग इंजीनियर या इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े काम करते हैं. जो इन्हें काफी सूट भी करते हैं. ये लोग अच्छे व्यापारी भी हो सकते हैं. इन्हें बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, लौहे और ऑयल से जुड़ी वस्तुओं का बिजनेस काफी फायदा पहुंचाता है. इसके अलावा ये लोग पुलिस और सेना सर्विस में भी काम करते हैं. ये लोग एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसमें हर हालत में सफलता पाकर रहते हैं.




मूलांक 8 वालों के प्रेम संबंधों की बात की जाए तो वो स्थायी नहीं रहते. ये गंभीर स्वभाव के होते हैं और अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार नहीं कर पाते. कई बार तो ये मन ही मन किसी को चाहते हैं लेकिन बता नहीं पाते. इनका विवाह अमूमन देरी से होता है. इनकी शादी के बाद अपने जीवनसाथी से भी अनबन होती रहती है.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |

You cannot copy content of this page