Indian News : व्यक्ति का नाम बहुत महत्‍वपूर्ण होता है. यह उसके काम और पर्सनालिटी पर गहरी छाप छोड़ता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र में तो व्‍यक्ति की कुंडली में दिए गए नाम और असली नाम के आधार पर गणनाएं की जाती हैं. व्‍यक्ति के ये नाम उसकी राशि भी तय करते हैं. नाम के इसी महत्‍व को देखते हुए नेम एस्‍ट्रोलॉजी नाम से ज्‍योतिष में एक पूरी शाखा है. इसमें नाम के पहले अक्षर के आधार पर व्‍यक्ति का भविष्‍य और उसकी पर्सनालिटी बताई गई है. आज हम नेम एस्‍ट्रोलॉजी के मुताबिक ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं जिन्‍हें अपने जीवन में अचानक बड़ा धन लाभ होता है.

बेहद लकी होते हैं ये लोग
नेम एस्‍ट्रोलॉजी के मुताबिक ऐसे जातक जिनका नाम इन 3 खास अक्षरों से शुरू होता हे, वे बेहद लकी हेाते हैं. उन्‍हें अपने जीवन में कभी न कभी अचानक ढेर सारा पैसा मिलता है. साथ ही वे अपने जीवन में बड़ी सफलताएं भी पाते हैं.

नाम A अक्षर से शुरू हो : जिन लोगों का नाम A अक्षर से शुरू होता है वे खासे ईमानदार और मेहनती होते हैं. इन लोगों को सफलता देरी से मिलती है. कई मामलों में तो जातक जब उम्‍मीद खो चुका होता है, तब अचानक उसकी किस्‍मत बदल जाती है और वो अमीर बन जाता है.




नाम R अक्षर से शुरू हो : जिन लोगों का नाम R अक्षर से शुरू होता है वे बेहद मेहनती और बुद्धिमान होते हैं. ये लोग आत्‍मविश्‍वास से भी भरे हुए होते हैं. अपनी इन्‍हीं खासियतों के दम पर वे खूब तरक्‍की और बेशुमार धन पाते है. इन लोगों का भाग्‍य भी अचानक चमकता है.

नाम S अक्षर से शुरू हो : जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है उनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन वे हर चुनौती को पार करके ऊंचा मुकाम जरूर पाते हैं. उन्‍हें अपनी मेहनत का फल देर से मिलता है लेकिन जब मिलता है तो वे सबको पीछे छोड़ देते हैं.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page