Indian News : संभल | UP के संभल में हुई हिंसा और 4 युवकों की मौत का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई। इसमें रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में SIT जांच की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि संभल में पुलिस ने बर्बरता की। DM , SP , मुरादाबाद कमिश्नर की भूमिका की जांच की भी मांग की गई।

Read more >>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ऑडियो सामने आया : हिंसा से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स दूसरे को ‘सामान’ लेकर जामा मस्जिद के पास बुला रहा है। दूसरे युवक ने पूछा कि कहां आना है तो कहा कि जुबैर के घर के पास आना है। सूत्रों ने बताया आरोपियों के मोबाइल से यह ऑडियो पुलिस ने रिकवर किया। सामान शब्द का मतलब हथियार से है।




Read more >>>>>>>Bank Manager ने Street Dog को कुचला……..| Chhattisgarh

सपा नेता रामगोपाल यादव ने अजमेर शरीफ मुद्दे पर कहा : सपा नेता रामगोपाल यादव ने अजमेर शरीफ मुद्दे पर कहा- छोटे-छोटे जज बैठे हैं जो इस देश में आग लगवाना चाहते हैं। कोई मतलब नहीं है इसका। सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा समर्थित लोग कुछ भी कर सकते हैं। देश में आग लग जाए इससे इन्हें कोई मतलब नहीं है।

Read more >>>>>>>>Tamil Actor धनुष ने सोशल मीडिया पर की तलाक Official Announcement…….

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page