Indian News

करनालः Petrol Price Will Drop 15 Rs in India देश में इन दिनों जनता महंगाई की मार झेल रही है। रोजाना दैनिक उपभोग की वस्तुओ के भाव घट और बढ़ रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल पेट्रोल-डीजल के भाव का है। हालांकि लगभग एक साल से अधिक समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखने को नहीं मिला है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देशवासियों को राहत देने वाला ऐलान किया है। नितिन गड़करी ने ऐलान किया है कि देश में पेट्रोल की कीमत 15 रुपए लीटर होने जा रही है।

Petrol Price Will Drop 15 Rs in India मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को हरियाणा के करनाल में 1690 करोड़ रुपए की करनाल ग्रीन फील्ड सिक्स लेन रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने आए नितिन गडकरी ने कहा कि फ्लेक्स ऑयल गैसोलीन और एथेनाल के मिश्रण से बना एक ऑप्शनल तेल है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि फ्लेक्स इंजन एक से ज्यादा तरह के तेल से चल सकते हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पानीपत में इंडियन ऑयल ने पराली से एक लाख टन बायो एथेनाल और 150 टन बायो बिटुमेन बनाने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि देश में एथेनाल ईंधन का एक बहुत बड़ा विकल्प बनने जा रहा है।




नितिन गडकरी ने कहा कि देश का किसान अब अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनेगा. पारंपरिक फसलों ( गन्ना, गेहूं और चावल ) के स्थान पर अब किसान एनर्जी क्राप भी लगाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसान एथेनाल बनाएंगे तो इससे आयात में किए जा रहे 16 लाख करोड़ में से 10 लाख करोड़ भी किसान की। आमदनी बढ़ाने का काम करेंगे. इससे किसानों की अतिरिक्त आय का स्रोत खुलेंगे।

You cannot copy content of this page