Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश में फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया। इसके चलते प्रदेश में फिर से बारिश, आंधी और ओले गिरने का दौर शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, सागर और चंबल में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में भी मौसम बदला रहेगा । श्योपुरकलां, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडोरी, आगर-मालवा और सिवनी में ओले गिरने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिको ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से सिस्टम और भी मजबूत हुआ है ।

इस कारण बारिश, ओले और आंधी का सिलसिला चल रहा है। रविवार दोपहर से ही तेज हवाओं और बारिश का दौर शुरू हो गया था। उज्जैन, सीहोर, रायसेन, गुना समेत कई जिलों में आंधी चली। तेज बारिश हुई, तो कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ओले और आकाशीय बिजली गिरते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

You cannot copy content of this page