Indian News
राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रिका का किया गया निःशुल्क वितरण
बेमेतरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के गौरवशाली 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आज छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया। गौरव दिवस के अवसर पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग बेमेतरा द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार प्रसार हेतु जिले में दो दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय बेमेतरा के साप्ताहिक बाजार स्थल में किया गया। फोटो प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर मे राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार समाग्री का निःशुल्क वितरण किया गया और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।
राज्य गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, राम वन गमन पथ, राजीव गांधी न्याय योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्र के माध्यम से जानकारी दी गयी। आस पास के गांवों से आए नागरिकों ने शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाये गये इस स्टॉल मे 4 साल में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे मे जानकारी मिली। उन्होने कहा कि आम नागरिकों को सूचना शिविर के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है। राज्य सरकार की योजनाओं को छायाचित्र में ग्रामीणजन बखूबी तरीके से समझ रहे है और प्रदर्शनी की प्रशंसा कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी को देखने आये लोगों ने कहा कि यह प्रदर्शनी लोगों में एक जागरूकता का माध्यम है, जो लोग शासन की कई योजनाओं को नहीं जानते थे वे इस प्रदर्शनी के माध्यम से जरूर जान जाएंगे। लोगों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा वहां दी जा रही पुस्तकों, पाम्पलेट को पढ़ा और कहा कि यह फोटो प्रदर्शनी जनउपयोगी है। जिससे ग्रामीणजन शासन की योजनाओं का फायदा उठा सके।