Indian News : उमरिया | मध्य प्रदेश के उमरिया में बारातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई । इस घटना में 16 लोग घायल हुए है । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है । यह पूरी घटना नौरोजाबाद थानांतर्गत घुलघुली की है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
जानकारी के मुताबिक, मालवाहक पिकअप में सवार ग्रामीण करौंदी से मरदर गांव लौट रहे थे | करकेली सड़क मार्ग के ठड़ीपाट के पास मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई | गाड़ी में करीब 20 से 25 लोग सवार थे | इस हादसे में 16 लोग घायल हुए है |
Read More>>>>बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर, 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत | Andhra Pradesh
घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को उमरिया के जिला चिकित्सालय ले जाया गया | तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है । घटना के बाद जिला परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के निर्देश पर मालवाहक को सवारी वाहन के रूप में उपयोग किए जाने पर फिटनेस निरस्त कर दिया गया है |