Indian News : शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri of Madhya Pradesh) से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे लगभग 4 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन मजदूरों को लेकर निर्माण साईट पर जा रही थी, तभी मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सिंध नदी (Sindh River) में गिर गई।

जानवर को बचाने के चक्कर में नदी में गिरी गाड़ी

बता दे कि शिवपुरी में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगी डीसीसी कंपनी (DCC Company) ने पुल निर्माण के लिए विशेष मजदूर पश्चिम बंगाल के किशनगंज से बुलाए थे। सभी मजदूर कंपनी की गाड़ी से साइट पर जाने के लिए निकले थे। सिंध नदी (Sindh River) के पास अचानक से गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया था। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी को झटका लगा और गाड़ी गड्‌ढे में घुसती हुई पलटी खा गई। तभी हादसा हो गया।




तीन मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में से तीन लोगों की पहचान हामिद मोहम्मद अब्दुल्ला, खहुल आमीन और हाकिम के रूप में की गई है। वहीं एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

You cannot copy content of this page