Indian News : नलगोंडा । Plane crashes in india : आंध्रप्रदेश में उड़ान भरते ही एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। यह प्लेन एक एविएशन एकेडमी का बताया जा रहा है।

मृतक पायलट की शिनाख्त महिमा के रूप में की है। जो तमिलनाडु की ही रहने वाली थी। बता दें कि हादसा आंध्र प्रदेश के नलगोंडा में हुआ है।

Plane crashes in india : खबरों की माने तो प्लेन ने तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचेरला से उड़ान भरी थी। इस दौरान प्लेन उड़ान भरते समय बिजली के खंभे से टकरा गया था। जिसके बाद पायलट ने प्लेन से नियंत्रण खो दिया और मैदान में क्रैश हो गया।

You cannot copy content of this page