Indian News : बलरामपुर | सप्ताहिक बाजार से जिला हास्पिटल चौक तक गौरव पथ रोड का निर्माण कार्य किया गया एवं डिवाइडर के मध्य पौधे लगाए गए। इन पौधों की देखरेख नहीं होने एवं समय पर पानी नहीं मिलने से यह पौधे सूखने लगे हैं, गौरव पथ की सौंदर्यीकरण भी गायब होने लगा है। जबकि अब तो गर्मी और पड़ेगी। ऐसे में इन पौधों की समय पर देखरेख नहीं की जाती है तो इनको बचाना मुश्किल हो जाएगा।

बलरामपुर जिला मुख्यालय के गौरव पथ के डिवाइडर के मध्य हरियाली के लिए पौधे तो लगाए गए लेकिन जिम्मेदार विभाग इसकी देखने के लिए फुर्सत ही नहीं समझा पौधों को पानी तक का नसीब नहीं, पौधे गर्मी आने से सूखने लगे है बूंद बूंद पानी की वजह से दोपहर की गर्मियों से मुरझा जाते हैं पौधे। ट्री-गार्ड भी उखडऩे लगे है। एक-दो ट्री गार्ड तो गायब हो चुके है। पौधे जहां लगाए गए वहां पर पानी पिलाने के लिए पर्याप्त स्थान भी नहीं रखा गया। इस कारण पानी की कमी व अनदेखी से पौधे सूखने लगे हैं। अभी से ऐसे हालात है तो आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होगी।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page