Indian News

भिलाई। एशियन टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस अस्सो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 27 जून से 02 जुलाई तक बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स सेक्टर 6 भिलाई में एशियन अंडर16 चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर एवं संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा है और एटीएफ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक है। इस टूर्नामेंट के कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान एवम राजेश पाटिल है।

आज के परिणाम इस प्रकार है:




गर्ल्स सिंगल्स क्वार्टर फायनल दौर में देवांशी गोहिल ने प्रिशा दास को 6-2,6-1 से,

जया कपूर ने पुरवा सिंह को 6-0, 6-0से, ऋतुजा साहा ने उम्माम अहमद को 6-1, 6-3 से,

सेजल भूतड़ा ने शगुन कुमारी को 6-0, 6-1से हराकर सिंगल्स के सेमि फायनल में प्रवेश किया।

बॉयज सिंगल्स क्वार्टर फाइनल

आयुष पुजारी ने सत्यकाम मिश्र को 6-1, 6-1से,

ओम वर्मा ने अभिनव सिंह को 6-0, 6-0से,

नैमिष शर्मा ने बलसूर्या जी पी को 6-2, 5-7,6-3 से,

रोहिन प्रेमचंदानी ने एकांश साहू को 6-1, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बॉयज डबल्स सेमीफाइनल

बलासूर्या जी पी एवं आदित्य सिंह ने मंकिरत सिंह एवं अमृत वत्स को 4-6, 6-4, 10-3 से, एवं निल जोगलेकर एवम नैमिष शर्मा ने अरमान पाटिल एवम आयुष पुजारी को 6-0, 6-0 से हराकर फायनल में प्रवेश केया।

गर्ल्स डबल्स सेमीफाइनल 

जया कपूर एवं शगुन कुमारी ने अर्ज़ान खोकरिवाला एवं अर्शप्रीत कौर को 6-3, 6-1से, एवं सेजल भूतड़ा एवम प्रिशा दास ने अनामया दुबे एवम पुरवा सिंह को 6-1, 6-0 से हराकर फायनल में प्रवेश किया गुरुवार को सिंगल्स के सेमीफाइनल एवं डबल्स के फायनल खेले जायगे।

You cannot copy content of this page