Indian News : रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 110वीं कड़ी में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने शंकर नगर में, रामजी भारती ने राजनंदगांव में, भरतलाल वर्मा ने राजनांदगांव के बूथ क्रमांक 39 में, जगदीश (रामू) रोहरा धमतरी में, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा तेलीबांधा मंडल में शिरकत की । इनके अतिरिक्त प्रदेशभर में भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए ।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले तीन महीने तक मन की बात का प्रसारण नहीं किया जाएगा । उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स से यह खास अपील की है कि पहली बार मतदान करने वाले मतदाता रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




प्रधानमंत्री मोदी ने कंटेंट क्रिएशन पर शुरू प्रतियोगिता की चर्चा करते हुए मौजूदा समय में कंटेंट क्रिएशन में युवाओं की बढ़ती दिलचस्पी पर भी बात की । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जिसके पास भी मोबाइल है, वह कंटेंट क्रिएटर बन गया है । इस काम में सोशल मीडिया ने काफी मदद की है । आज कई युवा अलग-अलग क्षेत्रों में कंटेंट बना रहे हैं । हमने mygov पर इसे लेकर नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड प्रतियोगिता शुरू की है । प्रधानमंत्री मोदी ने वन्य जीव संरक्षण में नए इनोवेशन के बारे में विस्तार से की बात । वन्य जीव संरक्षण और इको टूरिज्म के लिए नए-नए इनोवेशन ला रहे हैं । उत्तराखंड के रुड़की में रोटर प्रीसीशन ग्रुप ने वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जिससे नदी में घड़ियालों पर नजर रखने में मदद मिल रही है । इसी तरह बेंगलुरु की एक कंपनी ने बगीरा और गरुड़ नाम का एक ऐप तैयार किया है । बगीरा ऐप से जंगल सफारी के दौरान वाहनों की स्पीड और अन्य गतिविधियों पर नजर रख सकते है । इसका इस्तेमाल कई जगह किया जा रहा है । वहीं, गरुड़ ऐप की मदद से रीयल टाइम अलर्ट मिलता है । इस तरह के इनोवेशन से हमारी जैव विविधता और संपन्न हो रही है ।

प्रधानमंत्री मोदी ने एआई की मदद से बाघों और लोगों के संघर्ष को कम करने के बारे में भी बताया और कहा कि देश में सरकार के प्रयासों से बाघों की संख्या बढ़ी है । महाराष्ट्र के चंद्रपुर टाइगर रिजॉर्ट में बाघों की संख्या 250 से ज्यादा हो गई है, चंद्रपुर जिले में इंसान और बाघों के बीच संघर्ष को कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। यहां गाँव और जंगल की सीमा में कैमरे लगाए गए है । जब भी कोई बाघ गांव की सीमा में आता है तो लोगों को एआई की मदद से अलर्ट मिल जाता है । 13 गाँवों में इस व्यवस्था से लोगों को बहुत सुविधा हो गई है । बाघों को भी सुरक्षा मिली है ।

Read More>>>>NIT Raipur में मध्य भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव “इक्लेक्टिका 2024” का हुआ समापन….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण की चर्चा करते हुए महाराष्ट्र की कल्याणी प्रफुल्ल पाटिल से बातचीत करके प्राकृतिक खेती के बारे में जानने की कोशिश की । प्रधानमंत्री मोदी ने प्रफुल्ल पाटिल से जल संरक्षण पर भी बात की । प्रफुल्ल ने बताया कि वह कैसे पानी का संरक्षण कर रही है । जल संरक्षण में महिलाओं के योगदान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां महिलाएँ पीछे रह गई हों । ऐसा ही क्षेत्र है प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता। केमिकल से हमारी धरती मां को जो पीड़ा हो रही है, उससे धरती को बचाने में हमारी मातृ शक्ति अहम भूमिकाएं निभा रही हैं। इसी के तहत पानी समिति काम कर रही है । इसका नेतृत्व महिलाएं ही कर रही हैं । पहले भी महिलाएँ जल संरक्षण के लिए काम करती थी ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page