Indian News : झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों रुपए की जब्ती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की है | पीएम ने अपने एक्स पोस्ट में एक खबर साझा किया और मुस्कुराते हुए लिखा, “देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पडेगी, यह मोदी की गारंटी है” प्रधानमंत्री ने अपने इस ट्वीट के साथ ही कांग्रेस नेताओं को भी निशाने पर लिया |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

ओडिशा स्थित डिस्टिलरी समूह पर आयकर विभाग की छापेमारी के लगातार तीसरे दिन 156 बैग कैश की जब्ती की गई है, जिसकी कुल कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है | इससे अब तक छापेमारी के दौरान बरामद की गई कुल रकम 220 करोड़ रुपये हो गई है | यह छापेमारी बोलांगीर जिले में स्थित सुदापाडा में हुई | 156 बैगों में सिर्फ 6/7 बैगों की गिनती की गई है, जिससे 20 करोड़ रुपए की राशि का पता चला है |

Read More >>>>> ‘यौन इच्छाओं’ पर नियंत्रण रखने की कलकत्ता HC की सलाह…..




छापेमारी संबलपुरी, बलांगीर, टिटिलागढ़, बौध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर सहित कई स्थानों पर की गई लक्षित डिस्टिलरी समूह ने अभी तक चल रही छापेमारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पश्चिमी ओडिशा में एक प्रमुख देशी शराब निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज पर छापे के दौरान, उनके बोलांगीर कार्यालय में 200 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई इससे पहले, आईटी टीम ने सुंदरगढ़ शहर स्थित सरगीपाली में आवार्सी, कार्यालयों और डिस्टिलरीज पर भी तलाशी ली थी |

Read More >>>> पति ने की पत्नी की हत्या, वजह जानकर आप भी रहे जाएगे हैरान…..| Uttar Pradesh

भुवनेश्वर के पलाशपल्ली में बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड का कॉर्पोरेट कार्यालय के साथ-साथ कंपनी के अधिकारियों के आवास, बौध में कंपनी की फैक्ट्री और कार्यालय और रानीसती राइस मिल की भी तलाशी ली गई. पूर्व आईटी आयुक्त शरत चंद्र दास ने कहा कि यह ओडिशा में आयकर विभाग द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी नकदी जब्ती हो सकती है |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page